चीन के पश्चिमी इलाके में पहले ह्वालोंग-1 परमाणु ऊर्जा जनरेटर सैट का सफल ग्रिड कनेक्शन

2023-01-11 17:39:51

चीन के पश्चिमी इलाके में 10 जनवरी को पहले ह्वालोंग नंबर एक परमाणु ऊर्जा जनरेटर सैट का पहली बार सफल ग्रिड कनेक्शन हुआ। इससे जाहिर है कि जनरेटर सैट बिजली उत्पादन करने में सक्षम है और वाणिज्यिक संचालन में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा।

बताया जाता है कि ह्वालोंग-1 चीन द्वारा 30 सालों के परमाणु ऊर्जा अनुसंधान, डिजाइन, निर्माण, निर्माण और संचालन के अनुभव के आधार पर स्वनिर्मित तीसरी पीढ़ी की परमाणु ऊर्जा प्रौद्योगिकी है, जो दुनिया के उन्नत स्तर का है।

ग्रिड कनेक्शन सफल होने के बाद ह्वालोंग-1 परमाणु ऊर्जा जनरेटर सैट विभिन्न परीक्षण और आकलन करेगा। यह इसके वाणिज्यिक संचालन के लिए अंतिम परीक्षण है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम