अमेरिकी संसद चीन के खिलाफ़ विशेष समिति का गठन करेगी

2023-01-11 17:37:00

अमेरिकी संसद तथाकथित “चीन से आई चुनौतियों” का मुकाबला करने के लिये चीन के खिलाफ़ विशेष समिति का गठन करेगी। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका में संबंधित व्यक्ति चीन और चीन-अमेरिका संबंधों को वस्तुनिष्ठ और तर्कसंगत रूप से देख सकेंगे, और अमेरिका के अपने हित और चीन-अमेरिका के समान हितों की दृष्टि से चीन के साथ आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और जीत-जीत सहयोग की विशेषता वाले चीन-अमेरिकी संबंधों के विकास को बढ़ावा दे सकेंगे।

हाल ही में कई देशों ने चीनी पर्यटकों का स्वागत करने के लिये संबंधित कदम उठाये हैं। इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि मित्रता चीनी पर्यटकों के लिए आउटबाउंड यात्रा स्थलों को चुनने के लिए महत्वपूर्ण कारकों में से एक बन गई है।

माना जा रहा है कि ब्रिटेन और जापान 11 जनवरी को एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षेर करेंगे, जिससे ब्रिटेन को जापान में सैनिकों को तैनात करने की अनुमति मिल जाएगी। इस की चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि एशिया-प्रशांत शांतिपूर्ण विकास के लिए एक उच्च भूमि है, न कि भू-राजनीतिक खेलों का अखाड़ा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम