शी चिनफिंग ने सीपीसी के सख्त प्रबंधन पर बल दिया

2023-01-10 10:56:23

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 जनवरी को कहा कि सीपीसी का चौतरफा और सख्त प्रबंधन हमेशा बना रहेगा ।हमें हर वक्त बड़ी पार्टी की विशेष कठिन समस्या के समाधान पर सतर्क और मजबूत रहना चाहिए ।

ध्यान रहे सीपीसी की 20वीं केंद्रीय अनुशासन निगरानी समिति का दूसरा पूर्णाधिवेशन 9 जनवरी को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ ।शी चिनफिंग ने इसमें भाग लेकर उक्त बात कही ।

उन्होंने अपने भाषण बल दिया कि सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद सीपीसी ने आत्म-क्रांति नियम की पहचान निरंतर गहराकर प्रारंभिक रूप से चौतरफा तौर पर पार्टी के सख्त गवर्नेंस व्यवस्था स्थापित की ।इस व्यवस्था को संपूर्ण बनाने के लिए हमें तंत्र और नियमावली के जरिये पार्टी का गर्वनेंस करना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम