बेल्ट एंड रोड से विश्व के तमाम लोगों को लाभान्वित होने दें

2023-01-10 17:48:12

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 10 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन व तुर्किये की सरकारों द्वारा हस्ताक्षरित "बेल्ट एंड रोड" पहल और "सिल्क रोड का पुनरुत्थान" को जोड़ने संबंधी समझौता ज्ञापन अर्थव्यवस्था और व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का विस्तार करेगा। यह चीन और तुर्किये के बीच एक साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण में नई शक्ति प्रदान करेगा, और चीन व पांच मध्य एशियाई देशों के बीच संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण में सहयोग को एक नए चरण में प्रवेश करने को बढ़ावा देगा।

हाल ही में कुछ देशों ने वैज्ञानिक तथ्यों और अपने देश की महामारी की वास्तविक स्थिति की उपेक्षा कर चीन के खिलाफ़ भेदभावपूर्ण प्रवेश प्रतिबंधों को अपनाया है। इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि चीन इसका कड़ा विरोध करता है, और चीन जवाबी कदम भी उठाएगा।

उनके अलावा वांग वनपिन ने यह भी कहा है कि चीन में आर्थिक व सामाजिक शक्ति निरंतर रूप से दिख रही है, जो विश्व के विभिन्न देशों को ज्यादा मौके देगी। उनके अनुसार वास्तविकता यह है कि चीन में महामारी की रोकथाम व नियंत्रण से जुड़ी नीति ने बड़ी हद तक जनता के जीवन की सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा की। साथ ही उसने आर्थिक और सामाजिक विकास पर महामारी के कुप्रभाव को कम भी किया है। बीते तीन वर्षों में चीन की अर्थव्यवस्था लगभग 4.5 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ी है, जो विश्व औसत से काफी अधिक है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम