अधिकारियों के चहेते और शक्तिशाली ग्रुप के प्रवक्ता व एजेंट न बनें- शी चिनफिंग

2023-01-10 11:00:01

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय अनुशासन निगरानी समिति का दूसरा पूर्णाधिवेशन 9 जनवरी को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ  ।शी चिनफिंग ने बल दिया कि भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष की स्थिति गंभीर और जटिल बनी है ।हमें इस पक्ष में निरंतर दबाव डालकर हमेशा शून्य सहिष्णुता बनाए रखना और साहस के साथ भ्रष्टाचार करने वालों से दृढ़ता से निपटना और राजनीतिक तथा आर्थिक भ्रष्टाचार के मामलों की कड़ी जांच करनी चाहिए  ।

उन्होंने कहा कि हमें अधिकारियों के चहेते व शक्तिशाली ग्रुप के प्रवक्ता व एंजेंट बनने की डटकर रोकथाम करनी चाहिए।हमें राजनीतिज्ञों और व्यापारियों की सांठगांठ और राजनीतिक क्षेत्र में पूंजी की घुसपैठ की रोकथाम करनी चाहिए ताकि राजनीतिक पारिस्थितिकी और आर्थिक विकास का वातावरण बर्बाद न हो ।(वेइतुंग)

       

रेडियो प्रोग्राम