चीन के पूर्वी सैन्य कमान ने थाईवान द्वीप के पास सैन्याभ्यास किया

2023-01-09 14:56:22

चीन के पूर्वी सैन्य कमान के प्रवक्ता शी यी ने 8 जनवरी को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि उस दिन चीनी जन मुक्ति सेना के पूर्वी सैन्य कमान ने थाईवान द्वीप के पास हवाई और समुद्री क्षेत्र में विभिन्न टुकड़ियों के संयुक्त गश्ती और सैन्याभ्यास किया ।

उन्होंने बताया कि पीएलए ने मुख्य तौर पर ज़मीन पर प्रहार करने ,समुद्र में हमला करने जैसे विषयों का अभ्यास किया ।इस सैन्याभ्यास का उद्देश्य सेना की संयुक्त लड़ाई की क्षमता की परीक्षा करना और बाहरी शक्ति और तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता शक्ति की सांठगांठ की चुनौती के प्रति डटकर जवाबी प्रहार करना है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम