शी चिनफिंग और फिलीफिंस के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात

2023-01-05 14:48:00

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 4 जनवरी को दोपहर बाद पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में यात्रा पर आए फिलीफिंस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस के साथ मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने कहा कि आसियान देशों के अलावा चीन की यात्रा आपकी पहली विदेश यात्रा है और आप इस साल में चीन की यात्रा करने वाले पहले विदेशी नेता हैं। इससे चीन और फिलीफिंस के बीच घनिष्ठ संबंध जाहिर हुए हैं। 48 साल पहले आपके पिता जी और चीन के पुराने नेताओं ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। उसके बाद लगभग आधी सदी में दुनिया और फिलीफिंस में राजनीतिक स्थिति में कैसा भी परिवर्तन क्यों न आया हो, आप और आपके परिवार ने हमेशा चीन-फिलीफिंस संबंधों को बढ़ाया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन हमेशा फिलीफिंस को पड़ोसी कूटनीति में प्राथमिकता देता है और रणनीतिक व समग्र दृष्टिकोण से चीन-फिलीफिंस संबंधों का निपटारा करता है। मैं आपके साथ अकसर रणनीतिक संपर्क कायम रखने के साथ चीन-फिलीफिंस संबंधों को बढ़ाना चाहता हूं, ताकि दोनों देशों के लोगों को ज्यादा फायदा मिल सके और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता में योगदान किया जा सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और फिलीफिंस को सरकारी विभागों, कानून संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों के बीच आदान-प्रदान मजबूत करना चाहिए। चीन फिलीफिंस समेत अन्य आसियान देशों के साथ सहयोग और विकास करना चाहता है, ताकि क्षेत्रीय सहयोग में आसियान का मुख्य स्थान कायम हो सके।

मार्कोस ने कहा कि फिलीफिंस चीन के साथ संबंधों को बढ़ाना चाहता है और कृषि, बुनियादी संस्थापनों, ऊर्जा, संस्कृति, वाणिज्य, निवेश, तकनीक और डिजिटल अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम