राष्ट्रपति मार्कोस की चीन यात्रा से नए युग में चीन-फिलीपींस संबंधों के विकास को मिलेगा फायदा

2023-01-05 18:42:33

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस ने अभी-अभी चीन की यात्रा समाप्त की। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति मार्कोस की मौजूदा यात्रा इस वर्ष चीन-फिलीपींस संबंधों की अच्छी शुरुआत है, जिससे नए युग में द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बड़ा फायदा मिलेगा।

माओ निंग ने कहा मौजूदा यात्रा मार्कोस का राष्ट्रपति बनने के बाद पहली चीन यात्रा थी, और चीन आसियान के अलावा उनकी पहला औपचारिक यात्रा करने वाला देश भी है। इसके साथ ही वह वर्ष 2023 की शुरुआत में चीन की यात्रा करने आए पहले विदेशी राजनेता हैं। यात्रा के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि पारंपरिक मित्रता को विरासत में प्राप्त किया जाए, मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ाया जाए, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार किया जाए, और सामरिक पारस्परिक विश्वास को बढ़ाया जाए।

प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन फिलीपींस के साथ मिलकर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त आम सहमतियों का पालन करते हुए आपसी लाभ और उभय जीत का विस्तार करना चाहता है, रणनीतिक आपसी विश्वास को गहराते हुए चीन-फिलीपींस संबंध के स्थिर विकास को बढ़ावा देना चाहता है ताकि दोनों देशों के विकास का समर्थन करते हुए क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को सक्रिय ऊर्जा का योगदान दिया जा सके।

(श्याओ थांग)  

रेडियो प्रोग्राम