चीन खुले और पारदर्शी तरीके से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ महामारी पर जानकारी और डेटा साझा करता रहा है

2023-01-05 18:44:08

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से चीन खुले और पारदर्शी तरीके से प्रासंगिक जानकारी और डेटा को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ साझा कर रहा है। चीन ने पहले समय पर नए कोरोनावायरस के जीन अनुक्रम को साझा किया और विभिन्न देशों में प्रासंगिक टीकों और दवाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि चीन ने लंबे समय तक डब्ल्यूएचओ के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाए रखा है। असंपूर्ण आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी की रिपोर्ट के बाद से, चीन और डब्ल्यूएचओ के बीच महामारी की रोकथाम और नियंत्रण, उपचार, टीका अनुसंधान और विकास, और वायरस ट्रेसबिलिटी जैसे कम से कम 60 तकनीकी आदान-प्रदान हुए हैं।

माओ निंग ने कहा कि वर्तमान में चीन में महामारी की स्थिति नियंत्रित है। देश में महामारी रोकथाम और नियंत्रण नीति के समायोजन के साथ चीन डब्ल्यूएचओ के साथ तकनीकी आदान-प्रदान और अन्य गतिविधियों को जारी रखेगा। आशा है कि डब्ल्यूएचओ सचिवालय वैज्ञानिक, वस्तुगत और निष्पक्ष रुख अपनाते हुए महामारी की चुनौती के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने का प्रयास करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम