फुकुशिमा परमाणु दूषित पानी के निपटान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताएं उचित हैं : चीन

2023-01-04 17:53:13

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने फुकुशिमा परमाणु दूषित जल के निपटान पर तकनीकी कार्य समूह की तीसरी मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की। 4 जनवरी को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस रिपोर्ट ने एक बार फिर दिखाया है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को फुकुशिमा परमाणु दूषित जल डेटा की सटीकता, शुद्धिकरण उपकरण की प्रभावशीलता और पर्यावरणीय प्रभाव की अनिश्चितता के बारे में चिंता है। यह पूरी तरह से उचित है।

माओ निंग ने बताया कि यह रिपोर्ट फुकुशिमा परमाणु-दूषित पानी के निपटान और इसके पर्यावरणीय प्रभाव पर केंद्रित है, और इसमें संबंधित डेटा के मूल्यांकन और समीक्षा के लिए तरीकों और योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। यह बताया जाना चाहिए कि फुकुशिमा परमाणु-दूषित जल डेटा की प्रामाणिकता, सटीकता और डेटा संग्रह तरीका सुरक्षा मानकों के अनुरूप है या नहीं? जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस रिपोर्ट ने किसी निष्कर्ष नहीं निकाला।

माओ निंग ने जोर देकर कहा कि समुद्र में परमाणु दूषित पानी का निर्वहन जापानी पक्ष का निजी मामला नहीं है। चीन एक बार फिर जापान से आग्रह करता है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की वैध और उचित मांगों पर ध्यान दे, पड़ोसी देशों, प्रशांत द्वीप देशों और अन्य हितधारकों और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ पूरी तरह से परामर्श करे, और खुले, पारदर्शी, वैज्ञानिक और सुरक्षित तरीके से परमाणु-दूषित पानी का प्रभावी ढंग से निपटान करे और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की कड़ी निगरानी को स्वीकार करे। (मीनू)

 

रेडियो प्रोग्राम