महामारी का राजनीतिकरण करने वाली किसी भी करनी या कथनी से बचें- चीनी विदेश मंत्रालय

2023-01-04 18:24:34

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 4 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन की महामारी की रोकथाम और नियंत्रण पर अमेरिकी अधिकारियों की टिप्पणी का खंडन करते हुए कहा कि चीन को पूरी उम्मीद है कि सभी पक्ष महामारी से लड़ने पर ध्यान देंगे। महामारी का राजनीतिकरण करने वाली किसी भी करनी या कथनी से बचेंगे, एकजुटता को मजबूत करते हुए महामारी को जल्द से जल्द हराने के लिए मिलकर काम करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि चीन में महामारी के बारे में जानकारी साझा करने में पारदर्शिता का अभाव है। वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका और अन्य देशों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए चीन से अपने देश में प्रवेश करने वाले यात्रियों के खिलाफ स्वास्थ्य उपायों को अपनाया है और चीन से "प्रतिशोध" नहीं लेना चाहिए।

इस पर चर्चा करते हुए प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि महामारी के प्रकोप के बाद से, चीन ने लोगों को प्राथमिकता दी है और जीवन की सर्वोच्चता पर कायम रहता है। चीन ने लोगों की जान सुरक्षा तथा शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया है, और महामारी की रोकथाम और नियंत्रण तथा आर्थिक सामाजिक विकास को प्रभावी ढंग से समन्वित किया है। इसके साथ ही चीन ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ एक जिम्मेदार तरीके से सूचना और डेटा साझा किया है।

असंपूर्ण आँकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ 60 से अधिक तकनीकी आदान-प्रदान किए हैं, और "नए दस नियम" जारी होने के बाद से डब्ल्यूएचओ के साथ दो बार किया है। कई देशों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के खिलाफ विशेष प्रवेश प्रतिबंधों की कोई जरूरत नहीं है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम