2023 में चीन कूटनीतिक क्षेत्र में क्या-क्या प्रयास करेगा

2023-01-03 18:34:27

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि साल 2023 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को पूरी तरह से लागू करने वाला पहला वर्ष है। चीन की कूटनीति राष्ट्रपति की कूटनीति और केंद्रीय कार्य की पूरी तरह से सेवा और गारंटी देगी, और नए युग में एक नई यात्रा पर पार्टी और देश के कार्य के विकास के लिए नया माहौल पेश करेगी।

नए साल में चीनी कूटनीति क्या-क्या प्रयास करेगी, इसकी चर्चा करते हुए माओ निंग ने कहा कि चीन सक्रिय रूप से समानता, खुलेपन और सहयोग की वैश्विक साझेदारी का विस्तार करेगा, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, समग्र स्थिरता और संतुलित विकास की विशेषता वाले प्रमुख-देश संबंधों के पैटर्न की स्थापना को बढ़ावा देगा, खुली विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा देना जारी रखेगा, व्यापार और निवेश उदारीकरण व सुविधा को बढ़ावा देगा, विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली और विकास में मदद करेगा।

प्रवक्ता के मुताबिक, नए साल में चीन दृढ़ता से राष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करेगा, दृढ़ता से राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करेगा। इसके साथ ही वैश्विक शासन प्रणाली के सुधार और निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेगा, ताकि वैश्विक सुरक्षा और विकास कार्य में ज्यादा आम सहमतियां प्राप्त हो सकें और अधिक कार्यवाहियों को बढ़ावा दिया जा सकें।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम