चीन रोकथाम और नियंत्रण उपायों का अनुकूलन और समायोजन करना जारी रखेगा

2023-01-03 18:39:34

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन महामारी की स्थिति के अनुसार, रोकथाम और नियंत्रण उपायों का अनुकूलन और समायोजन करना जारी रखेगा, ताकि घरेलू और विदेशी कर्मियों के सुरक्षित व स्वस्थ आवाजाही के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो सके और विदेशी आदान-प्रदान व सहयोग की बेहतर गारंटी दी जा सके।

हाल ही में चीन ने कोरोना महामारी के प्रबंधन में बी श्रेणी का उपाय लागू करना घोषित किया और घरेलू व विदेशी कर्मियों की आवाजाही के लिए अस्थाई उपाय अपनाए। इसके प्रति कई देशों ने स्वागत किया। लेकिन कुछ देशों ने इन दिनों चीन से आए पर्यटकों के प्रति महामारी रोकथाम के लिए अस्थाई कदम उठाए, जिनमें पोस्ट-एंट्री टेस्टिंग, पॉजिटिव व्यक्तियों का एकांतवास आदि शामिल हैं।

माओ निंग ने इसकी चर्चा करते हुए कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ संचार को मजबूत करने और महामारी को दूर करने के लिए मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। साथ ही, हम यह भी मानते हैं कि कुछ देशों के पास चीन में प्रवेश को प्रतिबंधित करने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, और कुछ अत्यधिक प्रथाएं और भी अस्वीकार्य हैं। हम राजनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए महामारी की रोकथाम और नियंत्रण उपायों में हेरफेर करने की प्रथा का दृढ़ता से विरोध करते हैं, और विभिन्न स्थितियों के अनुसार पारस्परिकता के सिद्धांत के अनुरूप उपाय करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम