विश्वास है कि चीन-ब्राजील व्यापक रणनीतिक साझेदारी के नए विकास की प्राप्ति जारी रहेगी- चीनी विदेश मंत्रालय

2023-01-03 18:31:30

ब्राजील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने ट्विटर पर चीन-ब्राजील संबंधों के बारे में बात की। इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 जनवरी को विश्वास जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति लूला के सामरिक मार्गदर्शन में चीन और ब्राजील के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के नए विकास की प्राप्ति जारी रहेगी और नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी।

ब्राजील के स्थानीय समय के अनुसार, 1 जनवरी को लूला ने ब्राजील के राष्ट्रपति का पद संभाला, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संदेश भेजकर बधाई दी।

प्रवक्ता माओ निंग के मुताबिक, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन और ब्राजील प्रमुख विकासशील देश हैं और वैश्विक प्रभाव के साथ महत्वपूर्ण उभरते बाजार भी हैं। दोनों देश एक-दूसरे के व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं, दोनों के पास व्यापक समान हित मौजूद हैं, चीन और ब्राजील सामान्य विकास जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हैं।

माओ निंग ने विश्वास जताया कि दोनों राष्ट्रपतियों के सामरिक मार्गदर्शन में चीन-ब्राजील व्यापक रणनीतिक साझेदारी के नए विकास की प्राप्ति जारी रहेगी, नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी, दोनों देश क्षेत्रीय व वैश्विक शांति व स्थिरता की रक्षा करने, समान समृद्धि को बढ़ावा देने में सक्रिय योगदान देंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम