शी चिनफिंग के नए साल के संदेश से प्रोत्साहित हुए युवा

2023-01-03 11:25:14

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 31 दिसंबर को नए साल का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से देश और परिवार को अपने दिल में रखकर पूरी कोशिश से आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। शी चिनफिंग ने कहा कि भविष्य के चीन की आशा युवा लोगों के हाथों में है। युवा समृद्ध होंगे, तो देश समृद्ध होगा। चीन का विकास युवा लोगों की कोशिश पर निर्भर है।

शी चिनफिंग के संदेश से सभी युवा लोग प्रोत्साहित हुए हैं। कृषि तकनीशियन छन लोंग ने कहा कि वर्ष 2022 में चीन में अच्छी फसल हुई। नए साल में हम अनाज की ज्यादा पैदावार करने और चीन को मजबूत कृषि देश बनाने के लिए प्रयास करेंगे।

गरीबी उन्मूलन में युवा लोगों ने अपनी भूमिका निभाई है। अब युवा ग्रामीण पुनरुत्थान में भी अपना प्रयास कर रहे हैं। हूनान प्रांत के चिंगछोंग गांव की सचिव श्ये याओ ने कहा कि नए साल में हम धान रोपण और मछली व्यवसाय का विकास करेंगे, ताकि गांववासियों की आय में बढ़ोतरी हो सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम