चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नये साल का संदेश

2022-12-31 19:38:28

कामरेड,दोस्तो,देवियों और सज्जनों:

नमस्कार ।वर्ष 2023 आने वाला है ।मैं पेइचिंग में आप लोगों को नये साल की शुभकामनाएं देता हूं ।वर्ष 2022 में हमने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सफल आयोजन किया और चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करते हुए चीनी आधुनिकीकरण से चीनी राष्ट्र के पुनरुत्थान की महान रूपरेखा खींची और नयी यात्रा में युग का बिगुल बजाया ।

चीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है और अर्थव्यवस्था का स्थिर विकास हो रहा है ।अनुमान है कि इस साल जीडीपी 1200 खऱब युआन से अधिक पहुंचेगी ।वैश्विक खाद्य संकट के बीच चीन का अनाज उत्पादन लगातार 19 वर्ष तक रिकार्ड स्तर पर बना रहा ।चीनी लोगों की अनाज सुरक्षा अधिक मजबूत हो गयी है ।हमने गरीबी उन्मूलन की उपलब्धियों को मजबूत किया ,चौतरफा तौर पर ग्रामीण पुनरुथान को बढ़ाया ,कर व शुल्क घटाकर कठिनाई में पड़े उद्यमों को राहत दी और जनता की आपात मुश्किलों व गंभीर सवालों के समाधान पर जोर लगाया ।

कोरोना महामारी पैदा होने के बाद हम हमेशा जनता और जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते आये हैं ।हमने वैज्ञानिक व लक्षित रूप से महामारी की रोकथाम पर कायम रहकर नयी स्थिति के मुताबिक संबंधित नीतियों का समायोजन कर सबसे बड़े हद तक जनता की जान और स्वास्थ्य की सुरक्षा की ।व्यापक कार्यकर्ता, आम लोग खासकर चिकित्साकर्मी और बुनियादी स्तर के कर्मचारी कठिनाइयों के बावजूद साहस के साथ डटे रहे ।बड़ी मशक्कत कर हमने अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों को पराजित किया । यह हर किसी के लिए आसान नहीं था ।अब महामारी का नियंत्रण नये दौर में पहुंच चुका है ।अभी भी मुश्किल समय बना हुआ है। हम सब अद्मय भावना से कोशिश कर रहे हैं ।आशा की किरण दीख रही है ।हम और कोशिश बरकरार रखें ।डटे रहने और एकजुट होने से विजय निश्चय ही हासिल होगी ।

वर्ष 2022 में कामरेड च्यांग च्येमिन ने हम से सदा के लिए विदाई ली ।हम उनकी महान उपलब्धियों और नैतिक भावना को बहुत याद करते हैं और उनके द्वारा छोड़ी गयी अनमोल विरासत को मूल्यवान समझते हैं ।हमें उनकी अभिलाषा को संभाल कर नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य को निरंतर आगे बढ़ाना चाहिए।

ऐतिहासिक धारा शानदार ढंग से बह रही है।पीढ़ी दर पीढ़ी के लोगों के संघर्ष के कारण आज का चीन बन पाया है ।

आज के चीन में सपना एक के बाद एक साकार होता रहता है ।पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक का सफल आयोजन हुआ ।शीतकालीन खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर  शानदार उपलब्धियां हासलि कीं । वहीं चनचो नंबर 13,14 और 15 को सफलता से प्रक्षेपित किया गया और चीनी स्पेस स्टेशन पूरी तरह निर्मित किया गया ।हमारा स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहा है ।चीनी जन मुक्ति सेना ने अपनी स्थापना की 95वीं वर्षगांठ मनायी ।व्यापक अधिकारी औऱ सैनिक सेना के सशक्तीकरण में बुलंद हौसले के साथ आगे बढ़ रहे हैं ।तीसरा विमान वाहक जहाज पानी में उतर चुका है ।पहला सी919 बड़ा यात्री विमान औपचारिक रूप से सौंपा गया है ।पाइ ह थ्येन पन बिजली घर का संचालन शुरू हो गया है ।इस सबका श्रेय असंख्य लोगों के परिश्रम को जाता है। यही चीनी शक्ति है।

आज का चीन जीवंत शक्ति से भरा है ।विभिन्न मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र और हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह उभर रहा है ।समुद्री क्षेत्र में सृजन जोरों पर है, मध्य व पश्चिमी क्षेत्र में तेज विकास हो रहा है, उत्तर पूर्वी क्षेत्र का पुनरुत्थान चल रहा है और सीमांत क्षेत्रों में समृद्धि दिखाई दे रही है ।चीनी अर्थव्यवस्था का मजबूत लचीलापन,बड़ी संभावनाएं और जीवंत शक्ति है ,जिसकी लंबे समय तक अच्छा होने की बुनियाद नहीं बदली है ।अगर हम पक्के विश्वास के साथ स्थिरता से आगे बढ़ेंगे, तो हम जरूर ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा करेंगे ।इस साल मैंने हांगकांग की यात्रा की। मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि हांगकांग सही शासन के जरिए फिर समृद्ध हो रहा है ।अगर हम एक देश दो व्यवस्थाओं पर कायम रहें, तो हांगकांग और मकाओ अवश्य ही दीर्घकाल तक समृद्ध व स्थिर रहेंगे ।

आज का चीन राष्ट्रीय परंपरागत भावना का संरक्षक है ।इस साल भूकंप,बाढ़,सूखा,पहाड़ी आग जैसी प्राकृतिक आपदाएं और कुछ दुर्घटनाएं सामने आयीं, जो बड़ी चिंता और दुख की बात है ।लेकिन इस दौरान अपने प्राण का बलिदान देकर दूसरों को बचाने और पारस्परिक मदद देने की भावना ने हम पर गहरा प्रभाव डाला है और उन वीरों की कहानियां हमेशा हमारे दिल में अमिट रहेंगी ।पुराने साल को विदाई देने और नये साल की अगवानी करते समय हमें अकसर चीनी राष्ट्र की हजारों वर्षों की बहादुरी की याद आती है और इससे हमारे आगे बढ़ने का विश्वास अधिक मजबूत हो जाता है ।    

आज का चीन दुनिया से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। इस वर्ष मैंने पेइचिंग में कई नए और पुराने दोस्तों का स्वागत किया और विदेश में चीन के रुख पर प्रकाश डाला। सदी का बदलाव तेजी से बढ़ रहा है। विश्व शांत नहीं है। हम हमेशा की तरह शांति और विकास, मित्रों और दोस्तों को मूल्यवान समझते हैं, मजबूती से इतिहास की सही दिशा में और मानव जाति की सभ्यता और प्रकृति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही हम मानव जाति की शांति और विकास कार्य के लिए चीन की बुद्धि और चीन के प्रस्ताव का योगदान दे रहे हैं।

   चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद मैं अपने सहयोगियों के साथ यान आन गया, हमने वहां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा विश्व में अभूतपूर्व कठिनाइयों को दूर करने की प्रक्रिया को याद किया, पुरानी पीढ़ी के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों की भावना सीखी। मैंने कई बार कहा कि कठिनाइयां लोगों को आगे बढ़ा रही हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सौ वर्षों में कई मुश्किलों को दूर करने का महान और कठोर रास्ता तय किया है। हम चीन का सुन्दर भविष्य बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। हमारी कोशिशों से भविष्य का चीन चमत्कार दिखाएगा। चीन के मशहूर कवि के एक वाक्य का मतलब है कि सबसे बड़ी मुश्किल को दूर करें और सबसे बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास करें। अगर हम मजबूती से काम करते हैं तो महान लक्ष्य को जरूर पूरा कर सकते हैं।

   भविष्य के चीन को एकता से शक्ति मिलती है। चीन एक विशाल देश है, विभिन्न लोगों की जरूरत और मांग भिन्न-भिन्न हैं और एक ही मामले पर विभिन्न लोगों के विचार भी अलग-अलग होते हैं। यह एक सामान्य बात है। संपर्क और ताल-मेल से सहमतियां प्राप्त की जानी चाहिए। जब एक अरब 40 करोड़ चीनी नागरिक एक साथ कोशिश करते हैं, तो वे सभी कार्य कर सकते हैं और सभी कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं। थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तट एक ही परिवार के सदस्य हैं। मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के देशबंधु एक साथ चीनी राष्ट्र का सुखमय जीवन के लिए प्रयास करेंगे।

   भविष्य के चीन की आशा युवा लोगों के हाथों में है। युवा समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा। चीन का विकास युवा लोगों की कोशिश पर निर्भर करता है। युवा यौवन से भरपूर होता है, युवा आशा से भी परिपूर्ण होता है। युवा लोगों को देश और परिवार को अपने दिल में रखकर पूरी कोशिश से आगे बढ़ना चाहिए।

   इस समय तमाम लोग बड़े परिश्रम से काम कर रहे हैं। आप लोग बहुत थक गए होंगे। नए साल की घंटी बजने वाली है। हम भविष्य के सुखमय जीवन की सुन्दर आशा के साथ एक साथ वर्ष 2023 की पहली रोशनी की अगवानी करें। अपनी मातृभूमि की समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दें, विश्व शांति और सुन्दरता, लोगों के सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दें। मैं आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देता हूं। धन्यवाद।वेइतुंग ,वनिता

रेडियो प्रोग्राम