चीन विश्व परिवर्तन के बीच आगे बढ़ रहा है

2022-12-31 18:05:30

वर्ष 2022 विश्व और चीन के लिए अत्यंत असाधारण साल है ।इस साल 140 करोड़ से अधिक चीनी लोग बेहतर जीवन के अनुसरण के रास्ते पर चल रहे हैं और रंगबिरंगी चीनी कहानियां लिख रहे हैं ।इस साल विश्व की आबादी 8 अरब हो चुकी है ।विभिन्न देशों के लोगों के संपर्क अधिक घनिष्ठ हुए हैं और बेहतर जीवन के प्रति उनकी अभिलाषा अधिक तीव्र हो रही है ।

इस साल कोरोना महामारी के उतार-चढ़ाव,भू-राजनीतिक टक्कर ,विभिन्न गुटों के मुकाबले ,ऊंची मुद्रास्फीति दर ,ऊर्जा की किल्लत के कारण कई देश आर्थिक कठिनाइयों में पड़े और कई देशों को राष्ट्र शासन की मुश्किल का सामना करना पड़ा ।विश्व फिर चौराहे पर पहुंचा ।

विश्व परिवर्तन के बीच चीन साहस के साथ आगे बढ़ रहा है ।विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नाते अपने कार्य को बखूबी अंजाम देना विश्व के लिए बड़ा योगदान है ।चीन ने समय पर महामारी की रोकथाम नीतियों का समायोजन किया ।चीन एक तरफ जनता और उनके जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और दूसरी तरफ महामारी की रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास में तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है ।

बड़े दबाव के सामने चीनी अर्थव्यवस्था अग्रसर है ।इस साल के पहले 11 महीनों में चीन का वस्तु व्यापार 383 खरब 40 अरब युआन पर पहुंचा ,जो पिछले साल की समान अवधि से 8.6 प्रतिशत अधिक है ।इसने वैश्विक सप्लाई चेन और व्यावसायिक चेन की स्थिरता सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभायी ।

वर्ष 2023 में चीन में सुधार व खुलेपन की 45वीं वर्षगांठ होगी और बेल्ट एंड रोड पहल दसवें साल में प्रवेश करेगी ।इस साल में तीसरा बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग उच्च स्तरीय मंच आयोजित होगा ।बेल्ट एंड रोड की प्रतीकात्मक परियोजना जकार्ता—बांडुंग हाई स्पीड रेलवे चालू होगा ।

स्थानीय विश्लेषज्ञों के विचार में चीन के खुलेपन का विस्तार बरकरार रहेगा ।चीन अपने नये विकास से विश्व को नये मौका देगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम