शी ने संघर्ष की भावना से चुनौती का सामना कर भावी रास्ता प्रशस्त करने पर बल दिया

2022-12-31 18:02:47

30 दिसंबर को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति ने पेइचिंग में नये साल की चाय पार्टी आयोजित की ।चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत चीनी नेता ,विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों की केंद्रीय कमेटी तथा राष्ट्रीय उद्योग व वाणिज्य संघ के प्रमुखों ,निर्दलीय हस्तियों के प्रतिनिधियों ,विभिन्न केंद्रीय विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों और पेइचिंग के विभिन्न जगतों तथा विभिन्न जातियों के प्रतिनधियों ने एक साथ वर्ष 2023   मनाया ।

 

शी चिनफिंग ने इस मौके पर भाषण देकर बल दिया कि वर्ष 2023 सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को लागू करने वाला पहला साल होगा ।शुरुआत पूरी प्रक्रिया से संबंधित है ।हमें संघर्ष की भावना से चुनौतियों का सामना कर साहस के साथ भविष्य का रास्ता प्रशस्त करना चाहिए ताकि दूसरे शताब्दी लक्ष्य के लिए बेहतर आधार रखा जा सके ।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान का सपना पूरा करने के लिए देश विदेश में रह रहे चीनी राष्ट्र के संतानों के समान संघर्ष की जरूरत है ।हमें सबसे व्यापक देश भक्त संयुक्त मोर्चे को मजबूत करना और उसका विकास करना चाहिए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम