थाईवान को हथियारों की बिक्री और अमेरिका-थाईवान सैन्य संपर्क रुकेः चीन

2022-12-31 17:56:45

 चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 30 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जोर देते हुए कहा कि थाईवान को हथियारों की बिक्री रोकने और अमेरिका-थाईवान सैन्य संपर्क को रोकने के लिए चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से आग्रह किया। ताकि थाईवान जलडमरूमध्य में नया तनाव पैदा न हो।

   वांग वनपिन ने कहा कि चीन ने अमेरिका द्वारा थाईवान क्षेत्र को हथियारों की बिक्री का हमेशा विरोध किया है, और अमेरिका से एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिकी संयुक्त विज्ञप्ति के प्रावधानों का पालन करने और अमेरिकी नेताओं द्वारा की गई 'थाइवान संबंधी स्वतंत्रता' का समर्थन न करने की प्रतिबद्धता को ईमानदारी से लागू करने का आग्रह किया है।

रेडियो प्रोग्राम