अनाज की सुरक्षा सबसे अहम मामला

2022-12-30 16:56:44

वर्ष 2022 में कोरोना महामारी ,क्षेत्रीय मुठभेड़ और खराब मौसम के कारण विश्व के कई क्षेत्रों में अनाज की किल्लत पैदा हुई ।अनाज की सुरक्षा एक ध्यानाकर्षक मुद्दा बन गया ।

एक जिम्मेदार देश के नेता चीन ने घरेलू अनाज सुरक्षा मजबूत करने के साथ कृषि क्षेत्र में विदेश सहयोग गहराकर विश्व अनाज सुरक्षा की गारंटी के लिए अपना योगदान दिया है ।

वर्ष 2022 में चीन का कुल अनाज उत्पादन 68 करोड़ 65 लाख 30 हजार टन पर पहुंचा और प्रति व्यक्ति अनाज उत्पादन 482 किलो रहा ,जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मान्य मापदंड 400 किलो से अधिक है ।

पिछले साल चीन ने विकासशील देशों को 30 हजार से अधिक आपात खाद्यान्न राहत प्रदान की ।इस के साथ चीन ने 140 से अधिक देशों के साथ कृषि तकनीकों का आदान प्रदान किया ।चीन ने विश्व अनाज व कृषि संगठन के दक्षिण दक्षिण सहयोग कोष को 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर दान दिए ।

वर्तमान में चीन विश्व में सबसे बड़ा अनाज उत्पादक है और तीसरा अनाज निर्यातक है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम