शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से वार्ता की

2022-12-30 20:13:06

30 दिसंबर को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए वार्ता की ।

शी चिनफिंग ने कहा कि हमारे संयुक्त नेतृत्व में नये युग में चीन-रूस सर्वांगीण रणनीतिक समंव्य साझेदारी अधिक परिपक्व और मजबूत हो गयी है ।दोनों देशों के सहयोग की अधिक आंतरिक प्रेरणात्मक शक्ति और विशेष मूल्य नजर आ रहा है ।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि दोनों पक्षों को वर्तमान कार्य तंत्र और संवाद माध्यम का पर्याप्त प्रयोग कर व्यापार ,ऊर्जा ,वित्त ,कृषि जैसे क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग में सकारात्मक प्रगति बढ़ानी चाहिए ।

शी ने बताया कि हाल ही में चीन ने कोरोना महामारी की नयी स्थिति के मुताबिक महामारी की रोकथाम की नीतियों का सुधार कर वैज्ञानिक रूप से महामारी की रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास का तालमेल बिठाया और कार्य का केंद्र स्वास्थ्य तथा गंभीर मामले की रोकथाम की ओर बदल रहा है ।चीन रूस समेत विभिन्न देशों के साथ लोगों की सामान्य आवाजाही बहाल करना चाहता है ।

पुतिन ने कहा कि मैं व्यापक रूसी जनता की ओर से फिर सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल आयोजन और आपके फिर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हूं ।वर्तमान गंभीर और जटिल अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में रूस-चीन संबंधों के बेहतर विकास का रूझान बना रहा है ।रूस चीन संबंधों की मजबूती ,परिपक्वता और स्थिरता और आगे बढ़ी है ।रूस चीन संबंध 21वीं सदी में बड़े देशों के संबंधों की आदर्श मिसाल है ।

दोनों राजाध्यक्षों ने यूक्रेन सवाल पर भी विचार-विमर्श किया ।शी ने बल दिया कि चीनी पक्ष ने इस पर ध्यान दिया है कि रूस ने कभी भी वार्ता से मुठभेड़ समाप्त करने से इनकार नहीं किया ।चीन इसकी प्रशंसा करता है ।चीन यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगा ।

दोनों देशों के राजाध्यक्षों ने एक दूसरे को नये साल का अभिवादन किया और दोनों देशों की जनता को नये साल की बधाई दी ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम