चीनी विदेश मंत्रालय ने फिलीपींस के राष्ट्रपति की चीन यात्रा को लेकर जताई उम्मीद

2022-12-30 17:39:43

 चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस अगले वर्ष 3 से 5 जनवरी तक चीन की यात्रा करेंगे। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 30 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन फिलीपींस के साथ इस यात्रा को चीन-फिलीपींस मित्रता के एक नए "स्वर्ण युग" की शुरूआत के अवसर के रूप में लेना चाहता है।

   वांग वनपिन ने कहा कि यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के साथ वार्ता करेंगे, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष ली चानश्वू अलग अलग तौर पर मार्कोस के साथ मुलाकात करेंगे।

   वांग वनपिन ने कहा कि चीन और फिलीपींस के बीच अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंध का लंबा इतिहास है। इधर के वर्षों में दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से चीन-फिलीपींस संबंधों ने तेजी से विकास हासिल किया है, और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। जिससे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ मिला है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए सकारात्मक ऊर्जा का योगदान मिला है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम