वांग छिशान ब्राजीली राष्ट्रपति लूला के शपथ ग्रहण के समारोह में हिस्सा लेंगे

2022-12-29 17:00:17

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 29 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की कि ब्राजील सरकार के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि, चीनी उप राष्ट्रपति वांग छिशान एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए आगामी 1 जनवरी को ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।

  वांग छिशान की यात्रा में ब्राजील के संबंधित इन्तज़ाम और इस यात्रा पर चीन की उम्मीदों की चर्चा करते हुए वांग वनपिन ने कहा कि चीन और ब्राजील दोनों प्रमुख विकासशील देश और महत्वपूर्ण नवोदित बाजार वाले देश हैं, और वे एक-दूसरे के सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार भी हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना से अब तक के 48 वर्षों में चीन- ब्राजील संबंध का स्वस्थ और स्थित विकास हो रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, और चीन- ब्राजील सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का समग्र, रणनीतिक और वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि के रूप में वांग छिशान ब्राजील में राष्ट्रपति लूला के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे, जिससे ब्राजील और चीन- ब्राजील संबंध पर चीन का बड़ा ध्यान दिखाया गया। विश्वास है कि वर्तमान यात्रा से दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध लगातार  और ऊंचे स्तर पर पहुँचेंगे, जिससे दोनों देशों और दोनों देशों की जनता को और बेहतर लाभ मिल सकेगा। साथ ही क्षेत्रीय और विश्व शांति और स्थिरता की रक्षा करने, समान समृद्धि  को आगे बढ़ाने के लिए योगदान दिया जाएगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम