अमेरिका को वार्ता की बहाली के लिए सदिच्छा दिखाकर कार्रवाई करनी चाहिएः चीनी रक्षा मंत्रालय

2022-12-29 18:02:01

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थेन कफी ने 29 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अगर अमेरिका पूरी तरह वार्ता और आवाजाही बहाल करना चाहता है ,तो उसे सदिच्छा दिखाकर कार्रवाई करनी चाहिए ।

 

उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष ने दोनों सेनाओं के बीच तीन आवाजाही कार्यक्रम रद्द किये हैं ,जो अमेरिका द्वारा जानबूझ कर बड़ा संकट रचने और चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता पर गंभीर नुकसान पहुंचाने की जवाबी कार्रवाई है ।एक अरसे से अमेरिका ने लगातार कई चीन संबंधी नकारात्मक दस्तावेज व विधेयक पारित किये ,जिसने दोनों देशों के बीच संपर्क व आवाजाही के आधार व माहौल को बर्बाद किया है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम