चीन और बेनिन के राष्ट्रपतियों ने एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा

2022-12-29 11:54:37

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और बेनिन के राष्ट्रपति पैट्रिस टैलोन ने 29 दिसंबर को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक सम्बन्धों की बहाली की 50वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को संदेश भेजकर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद पिछले 50 सालों में चीन और बेनिन हमेशा ईमानदार और मैत्रीपूर्ण रहे हैं, और एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर दृढ़ता से एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। वर्तमान में चीन-बेनिन संबंध अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं, विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग फलदायी रहे हैं, जिससे दोनों देशों के लोगों को वास्तविक लाभ मिला है। मैं चीन-बेनिन संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं, और "बेल्ट एंड रोड" और चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के संयुक्त निर्माण के ढांचे के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए राष्ट्रपति टैलोन के साथ काम करने को तैयार हूं। ताकि चीन-बेनिन संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाया जा सके।

वहीं राष्ट्रपति टैलोन ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद पिछले 50 सालों में फलदायी द्विपक्षीय सहयोग पर संतुष्ट हैं और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मिलकर ज्यादा जीवन शक्ति से ओतप्रोत अधिक मजबूत बेनिन-चीन संबंधों की स्थापना करना चाहते हैं। उन्हें पक्का विश्वास है कि बेनिन-चीन सहयोग में और ज्यादा उपलब्धियां प्राप्त होंगी।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम