कोविड महामारी के निपटारे में विभिन्न देशों के कदम वैज्ञानिक और समुचित होः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-12-28 18:53:49

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका शायद चीन से आने वाले यात्रियों  के लिए नये नियंत्रण कदम उठाएगा । इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 28 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन के विचार में महामारी के निपटारे में विभिन्न देशों के कदमों को वैज्ञानिक और समुचित होना चाहिए।

 

उन्होंने बल दिया कि वर्तमान में विभिन्न पक्षों को वैज्ञानिक रुख अपनाकर साथ-साथ लोगों की सुरक्षित आवाजाही को सुनिश्चित करना ,वैश्विक व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन की स्थिरता की सुरक्षा करना और विश्व आर्थिक बहाली को बढ़ाना चाहिए ।

 

प्रेस वार्ता में थाईवान प्रशासन द्वारा अनिवार्य सैन्य सेवा की अवधि 4 महीने से 1 साल तक बढ़ाने की खबर के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि विश्वास है कि व्यापक थाईवानी बंधु तथाकथित थाईवान स्वतंत्रता की अलगाववादी शक्तियों के शिकार नहीं बनेंगे ।उन्होंने कहा कि मातृभूमि का पुनरेकीकरण व्यापक चीनी राष्ट्र की संतानों का समान संकल्प है ,जो अपरिहार्य ऐतिहासिक धारा है ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम