विश्व में भुखमरी के खात्मे के लिए

2022-12-28 16:41:58

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में चीन का कुल अनाज उत्पादन 68 करोड़ 65 लाख 30 हजार टन होगा ,जो पिछले साल से 36 लाख 80 हजार टन से अधिक होगा ।प्रति व्यक्ति अनाज उत्पादन 483 किलो है ,जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सर्वमान्य 400 किलो की अनाज सुरक्षा रेखा के ऊपर है ।उल्लेखनीय बात है कि चीन ने विश्व की 9 प्रतिशत खेती से विश्व की लगभग 20 प्रतिशत आबादी के खाने की समस्या हल की है ।इस के साथ चीन कई वर्षों में सक्रियता से विश्व के विभिन्न देशों के साथ कृषि तकनीक साझा करता है और अधिक देशों को खाने के सवाल के समाधान में मदद देता है ।

वर्ष 1979 से चीन ने पहली बार विश्व में संकर धान की बीज प्रदान करना शुरू किया ।अब चीन का संकर धान विश्व के 70 देशों में रोपा जाता है ।चीन 140 से अधिक देशों व क्षेत्रों के साथ कृषि तकनीक का आदान-प्रदान करता है ।चीन ने विकासशील देशों में बड़ी संख्या वाले कृषि विशेषज्ञों तथा तकनीशियनों को भेजा ,जिसने विभिन्न देशों के अनाज उत्पादन की वृद्धि के लिए असाधारण योगदान दिया ।

वर्ष 2021 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक विकास पहल प्रस्तुत की ।अनाज सुरक्षा 8 मुख्य सहयोगी क्षेत्रों में से एक है ।जुलाई 2022 में चीन ने फिर अंतरराष्ट्रीय अनाज सुरक्षा सहयोग का प्रस्ताव रखकर जी 20 देशों से मुख्य वस्तुओं के सहयोग में साझेदारी स्थापित करने की अपील की ।

चीनी पक्ष द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को अधिकाधिक देशों का समर्थन मिल रहा है ।हाल ही में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपील भी की कि विभिन्न देशों को सहयोग मजबूत कर यूएन वर्ष 2030 के शून्य भुखमरी का सतत विकास लक्ष्य पूरा करने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम