चीन ने लांबुका को फिजी का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

2022-12-26 17:30:13

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 26 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में फिजी जन संघ पार्टी के नेता लांबुका को प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी ।उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री लांबुका के नेतृत्व में फिजी सरकार और जनता देश के विकास व निर्माण में अधिक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी ।चीन फिजी की नयी सरकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर आगे बढ़ाने को तैयार है ।

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता ने चीन स्थित सोलोमन द्वीप के राजदूत फुचा के बीमारी से निधन होने पर शोक जताया ।उन्होंने कहा कि चीन स्थित पहले सोलोमन द्वीप के राजदूत के नाते फुचा ने दोनों देशों के संबंधों के विकास और मित्रता के लिए योगदान दिया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम