शी चिनफिंग ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ से भेंट की

2022-12-23 21:11:52

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 दिसंबर के दोपहर के बाद चुंगनानहाई में पेइचिंग में आए हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ से भेंट की, और हांगकांग की वर्तमान स्थिति और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनी।

शी चिनफिंग ने कहा कि ली च्याछाओ प्रमुख प्रशासक बनने के बाद हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का नेतृत्व कर समाज के विभिन्न जगतों से मिलजुल कर देश की सुरक्षा की रक्षा करते हैं, आर्थिक पुनरुत्थान की बड़ी कोशिश करते हैं, जनता की चिंताओं का ख्याल रखते हैं, और ध्यान से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना सीखते हैं। हांगकांग “एक देश, दो प्रणाली” के सही रास्ते पर स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के काम की पुष्टि की।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में नये युग में सीपीसी और देश के विभिन्न कार्यों के विकास के लिये व्यापक व्यवस्था की गयी। “एक देश, दो प्रणाली” चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण में एक महान अभ्यास है, जो हांगकांग व मकाओ के चीन में वापस लौटने के बाद दीर्घकालिक समृद्धि व स्थिरता हासिल करने के लिये सबसे अच्छा प्रबंध है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम