चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्लोवेनिया के नए राष्ट्रपति को बधाई दी

2022-12-23 21:59:49

22 दिसंबर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नताशा पिल्क मुसर को स्लोवेनिया गणराज्य के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई देने के लिए फोन किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चीन-स्लोवेनिया संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं। दोनों देशों ने लगातार राजनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाया है और विकास रणनीतियों के संरेखण को मजबूत किया है। चीन और स्लोवेनिया ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग के उपयोगी परिणाम हासिल किए हैं। वह चीन-स्लोवेनिया संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं। वह दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने और चीन-स्लोवेनिया संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति मुसर के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं ताकि दोनों देश और जनता को लाभ मिल सके।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम