वांग यी ने अमेरिकी एशिया संघ के बोर्ड के सह-अध्यक्ष से भेंट की

2022-12-23 11:17:08

22 दिसंबर को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी एशिया संघ के बोर्ड के सह-अध्यक्ष जोन एल. ट्रोंटोन से भेंट की।

वांग यी ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर और सतत विकास के लिए, अमेरिका को सबसे पहले चीन को सही ढंग से पहचानना चाहिए और प्रतिस्पर्धा और शून्य-राशि के खेल के बजाय बातचीत और उभय जीत पर कायम रहना चाहिए। चीन पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व तथा सहयोग व साझी जीत तीन सिद्धांतों के मुताबिक चीन-अमेरिका संबंध का निपटारा करेगा। अमेरिका को चीन पर बेवजह के हमले बंद कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सकारात्मक रवैये को लागू कर सकारात्मक और व्यवहारिक नीति अपनानी चाहिए। हम अमेरिका के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत के लिए तैयार हैं।

वहीं, जोन एल. थॉर्नटन ने कहा कि अमेरिका और चीन को सहयोगी रणनीतिक भागीदार बनना चाहिए। मैं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार आदान-प्रदान बढ़ाने, चीन के बारे में अमेरिकी जनता की समझ बढ़ाने और अमेरिका-चीन संबंधों के स्थिर विकास में भूमिका निभाने को तैयार हूं। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम