चीन और स्विट्जरलैंड के ऑडिट मानको और ऑडिट पर्यवेक्षण का प्रभाव समान

2022-12-23 16:00:31

चीन और स्विट्जरलैंड के बीच आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान और वित्तीय सहयोग बढ़ाने के लिए, चीनी वित्त मंत्रालय और स्विट्जरलैंड के ऑडिट मॉनिटरिंग ब्यूरो ने ऑडिट मानकों और ऑडिट पर्यवेक्षण का एक पारस्परिक मूल्यांकन पूरा किया। चीन के वित्त मंत्रालय ने हाल ही में इस संबंध में एक ज्ञापन जारी किया था।

इस ज्ञापन के अनुसार, चीन स्विट्जरलैंड के ऑडिट मानकों और उसके द्वारा अपनाए गए अंतरराष्ट्रीय मानकों को मान्यता देता है। स्विट्जरलैंड और चीन में पंजीकृत लेखा फर्म, जो आर्थिक संस्थाओं के वित्तीय विवरणों पर ऑडिट रिपोर्ट जारी करती हैं, चीन द्वारा इसकी ऑडिट निगरानी प्रणाली के रूप में मान्यता प्राप्त हैं।

ऐसा कहा जाता है कि चीन और स्विटजरलैंड के ऑडिट मानकों और ऑडिट पर्यवेक्षण के बराबर होने के बाद, दोनों देशों के बीच वित्तीय सहयोग बढ़ेगा और चीनी प्रमाणित सार्वजनिक लेखाकार (सीपीए) व्यवसाय का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव बढ़ेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम