चीन सीमा पार व्यक्तियों को ज्यादा सुविधा देगा

2022-12-21 17:17:35

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 21 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 महामारी फैलने के बाद करीब तीन सालों में चीन ने सहयोग से महामारी की रोकथाम की। चीन ने दुनिया में सबसे पहले काम और उत्पादन बहाल किया और उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाया।

माओ निंग ने कहा कि चीन ने सुविधाजनक माध्यम से वीजा नीति में सुधार किया, सुव्यवस्थित से अंतरराष्ट्रीय उड़ान बढ़ाई, दूरस्थ रोकथाम और नियंत्रण उपाय को सरल बनाया। विश्व औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता बनाए रखने में चीन ने बड़ा योगदान दिया। चीन समय और स्थिति के अनुसार सीमा पार व्यक्तियों को आदान-प्रदान की ज्यादा सुविधा देगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम