चीनी यातायात मंत्रालय ने यात्री सेवा की पूरी बहाली करने का निर्देश दिया

2022-12-19 12:02:32

चीनी यातायात मंत्रालय ने हाल में अधिसूचना जारी कर लक्षित रूप से कोविड महामारी की रोकथाम करने के साथ सड़क पर यात्री सेवा की पूरी बहाली करने की मांग की, ताकि जनता की यात्रा करने की जरूरत बेहतर ढंग से पूरी की जाए ।

इस अधिसूचना का नाम है कि सड़कों पर यात्री सेवा की बहाली को गति देकर जनता की सुरक्षित ,स्वस्थ व सुगम यात्रा को सुनिश्चित करने के संबंधित मामले ।

इस अधिसूचना में इन नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर लगाया गया कि यात्रियों के कोविड टेस्ट परिणाम व स्वास्थ्य कोड की जांच नहीं की जाएगी और आगमन पर संबंधित जांच नहीं की जाएगी और व्यक्तिगत सूचनाओं का पंजीकरण नहीं किया जाएगा ।

इस अधिसूचना में बस स्टेशन और यात्री बस को कीटाणु मुक्त करने और कर्मचारियों की सुरक्षा और टीकाकरण और यात्रियों के मॉस्क पहनने पर भी बल दिया गया है।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम