चीन ने जेसीपीओए की बहाली के लिए यूरोपीय संघ की प्रतिबद्धता का स्वागत किया

2022-12-14 18:39:23

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 14 दिसंबर को ईरानी परमाणु मुद्दे पर यूरोपीय संघ के संबंधित रूख की चर्चा करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ ने ईरानी परमाणु व्यापक समझौते (जेसीपीओए) की बहाली के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की। साथ ही वह अपने राजनयिक व राजनीतिक प्रयासों को जारी रखेगा, और इस बात की वकालत करता है कि ईरानी परमाणु मुद्दे को ईरान से संबंधित अन्य मुद्दों से अलग से निपटा जाना चाहिए। चीन इसका स्वागत करता है।

प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि वर्तमान में व्यापक समझौते के कार्यान्वयन को फिर से शुरू करने पर बातचीत जटिल और गंभीर स्थिति में है, लेकिन अभी भी एक समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। सभी पक्षों को बातचीत और वार्ता की मूल दिशा पर कायम रहना चाहिए, कूटनीतिक प्रयासों को तेज करना चाहिए और व्यापक समझौते को जल्द से जल्द पटरी पर लाना चाहिए।

(श्याओ थांग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम