शी चिनफिंग ने सोमालिया के राष्ट्रपति महमूद से मुलाकात की

2022-12-09 20:01:22

 स्थानीय समय के अनुसार 9 दिसंबर को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रियाद में सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद से मुलाकात की।

   शी चिनफिंग ने कहा कि चीन हमेशा से प्रभुसत्ता, प्रतिष्ठा व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिए सोमालिया का समर्थन करता है। चीन ने लंबे समय से सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन को समर्थन दिया है और सक्रिय रूप से सोमालिया को समर्थन और मदद करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बढ़ावा दिया है। चीन सोमालिया के साथ राजनीतिक विश्वास को आगे बढ़ाना, एक दूसरे के केंद्रिय हितों और बड़े चिंता वाले मामलों पर एक दूसरे का समर्थन करना चाहता है, ताकि चीन-सोमालिया संबंध को एक नए स्तर पर पहुंचाया जा सके। चीन सोमालिया के पुनर्निर्माण और आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अपनी क्षमता के भीतर सहायता प्रदान करने को तैयार है, और दोनों देशों के उद्यमों को कृषि, मत्स्य पालन और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

   महमूद ने कहा कि सोमालिया-चीन संबंधों का लंबा इतिहास है। 1960 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, सोमालिया-चीन संबंध हमेशा आपसी समझ और आपसी सम्मान पर आधारित रहे हैं। चीन ने सोमालिया में सबसे लंबे राजमार्ग के निर्माण और अस्पतालों जैसी महत्वपूर्ण आजीविका सुविधाओं के निर्माण में सहायता की है। उन्हें आशा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में चीन से समर्थन मिलेगा। सोमालिया दृढ़ता से एक चीन की नीति पर कायम रहेगा।

(वनिता)

 

रेडियो प्रोग्राम