ली खछ्यांग ने विश्व बैंक के अध्यक्ष से मुलाकात की

2022-12-09 11:11:21

उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम व नियंत्रण के कदमों के अनुकूलन और समायोजन के साथ चीन की आर्थिक वृद्धि तेजी से बहाल होगी। चीन महामारी की रोकथाम व नियंत्रण और आर्थिक व सामाजिक विकास का बेहतर समन्वय करेगा, लोगों के जीवन की रक्षा करेगा और सामान्य उत्पादन व जीवन व्यवस्था को बनाए रखेगा।

ली खछ्यांग ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में, चीन और विश्व बैंक ने अच्छी साझेदारी और घनिष्ठ सहयोग बनाए रखा है, और ज्ञान व ऋण जैसे क्षेत्रों में उपयोगी सहयोग किया है। चीन द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने, समग्र नीति समन्वय को मजबूत करने, प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने, वैश्विक आर्थिक शासन का सुधार करने और विश्व अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद जटिल मुद्दों को संयुक्त रूप से हल करने को तैयार है।

ली खछ्यांग ने बताया कि चीन बाहरी दुनिया के लिए खुलने की मूल राष्ट्रीय नीति का पालन करता है, अंतर्राष्ट्रीय प्रथम श्रेणी के मानकों को बेंचमार्क करने पर जोर देता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत आर्थिक और व्यापारिक नियमों से जोड़ने, बाजारीकरण,वैधकरण,भूमंडलीकरण के अंतरराष्ट्रीय व्यापार वातावरण तैयार करने में कायम रहता है, और सभी प्रकार के स्वामित्व वाले उद्यमों के साथ समान और निष्पक्ष व्यवहार करता है। चीन को दुनिया की जरूरत है, और दुनिया को चीन की जरूरत है। चीन हमेशा वैश्विक निवेश और व्यापार विकास के लिए एक उच्च स्थान रहा है। चीन में निवेश और सहयोग का विस्तार जारी रखने के लिए दुनिया भर की कंपनियों का स्वागत है।

वहीं, मलपास ने कहा कि मौजूदा विश्व अर्थव्यवस्था गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है और चीन चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्व बैंक महामारी की रोकथाम और नियंत्रण नीति का समायोजन करने के लिए चीन की सराहना करता है, चीन द्वारा खुलेपन का निरंतर विस्तार करने को देखकर प्रसन्न होता है, चीन के साथ साझेदारी के विकास को बहुत महत्व देता है और व्यापार, ज्ञान आदि क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने को तैयार है, ताकि दुनिया के समान विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम