चीन-अरब देशों के सहयोग की विशेषताएं क्या हैं?

2022-12-08 18:41:38

सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले चीन-अरब देशों के शिखर सम्मेलन, चीन-खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और 7 से 10 दिसंबर तक सऊदी अरब की राजकीय यात्रा करेंगे ।चीन की स्थापना के बाद से चीन और अरब देशों के बीच यह सब से बड़ी और उच्चतम स्तर की कूटनीतिक कार्रवाई है। तो चीन-अरब देशों के सहयोग की विशेषताएं क्या हैं ?

अगर ऊर्जा क्षेत्र की बात करें तो अमेरिका को हटाते हुए चीन दुनिया का सब से बड़ा ऊर्जा आयातक है, जबकि अरब देश चीन को निर्यात करने वाले सब से बड़ा क्षेत्र है। लेकिन चीन-अरब देशों का सहयोग केवल ऊर्जा क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है।बेल्ट एंड रोड पहल के ढांचे के भीतर, चीन और अरब देशों के बीच नई ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अच्छा सहयोग है।

गौरतलब है कि उपरोक्त सहयोग के पीछे दोनों का विकास के प्रति समान विचार है।चीनी आधुनिक अंतरराष्ट्रीय संबंध अध्ययन संस्थान के मध्यपूर्व केंद्र के प्रमुख न्यु शिनछुन ने कहा कि आर्थिक परिवर्तन और सुधार में चीन और अरब देशों की एक ही दिशा और लक्ष्य है।औद्योगीकरण में दोनों में अनेक समानताएँ हैं।

लंबे समय तक, चीन मुख्य रूप से अरब देशों के मामलों में आर्थिक सहयोग के माध्यम से भाग लेता है और आर्थिक और जीवन स्तर में सुधार कर  द्विपक्षीय विकास को बढ़ावा देता है, जो अमेरिका सहित पश्चिमी देशों के कार्यों से अलग है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम