चीन का विकास और विश्व का विकास एक दूसरे से जुड़े हैं

2022-12-06 17:53:48

  

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 6 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने जर्मनी के प्रधानमंत्री ओलाफ शोल्ज़ की टिप्पणी पर ध्यान दिया है। माओ निंग ने कहा कि चीन विश्व शांति की रक्षा करने और सामान्य विकास को बढ़ावा देने की विदेश नीति के उद्देश्य का पालन करता है, और अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। तथ्यों ने साबित कर दिया है कि चीन का विकास विश्व की शांति शक्ति का विकास है, और यह वैश्विक विकास के लिए प्रेरणा शक्ति और अवसर भी है।

   हाल ही में जर्मनी के प्रधानमंत्री शोल्ज़ ने "विदेश मामलों" पत्रिका में एक लेख लिखा था, जिसमें बताया गया कि चीन का उदय चीन को अलग-थलग करने का कारण नहीं है और यह चीन के साथ सहयोग को सीमित करने का बहाना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विश्व ने एक नए शीत युद्ध में प्रवेश नहीं किया है। वे इस विचार से असहमत हैं कि चीन और अमेरिका एक-दूसरे का सामना करेंगे।

   चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन के विकास को दुनिया से अलग नहीं किया जा सकता है और दुनिया की समृद्धि को चीन से अलग नहीं किया जा सकता है। चीन लगातार उच्च-स्तरीय खुलेपन को लागू करेगा और अन्य देशों के साथ विकास के अवसरों को साझा करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम