च्यांग जेमिन के निधन पर कई देशों के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने शोक व्यक्त किया

2022-12-04 16:53:10

हाल में कई देशों के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तार भेजकर या अन्य तरीकों से स्वर्गीय चीनी नेता च्यांग जेमिन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने कहा कि च्यांग जेमिन एक श्रेष्ठ नेता और राजनेता हैं, जिन्होंने चीन के अंतर्राष्ट्रीय स्थान को उन्नत करने में अहम भूमिका अदा की है। नेपाल नेपाल-चीन अच्छे पड़ोसी वाले संबंधों को मजबूत करने में च्यांग द्वारा प्रदत्त योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष, प्रधानमंत्री और कॉंग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि च्यांग जेमिन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन के श्रेष्ठ नेता हैं, जिन्होंने चीनी विशेषता वाले समाजवादी निर्माण कार्य में बड़ा योगदान दिया है। उन्हें विश्वास है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के कोर वाली सीपीसी केंद्रीय कमेटी के मजबूत नेतृत्व में चीनी लोग अवश्य ही चीनी विशेषता वाले समाजवादी निर्माण कार्य में निरंतर नयी उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे।

जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमीयर ने कहा कि च्यांग जेमिन के नाम का चीनी अर्थतंत्र के बड़े विकास और डब्ल्यूटीओ में चीन की हिस्सेदारी से घनिष्ठ संबंध है। हम जर्मनी-चीन संबंधों के विकास को आगे बढ़ाने में उन द्वारा किये गये बड़े प्रयास को कभी नहीं भूलेंगे।

सेशेल्स, बोलन, कुवैत, इज़राइल, सऊदी अरब, नाइजर, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, नॉर्वे, थांगा आदि देशों और आईटीयू समेत कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुखों ने भी शोक तार भेजे।

रेडियो प्रोग्राम