अमेरिका के तथाकथित नियम केवल अपने हितों की रक्षा के बहाने हैं

2022-12-03 17:43:28

अमेरिकी सेना द्वारा अवैध रूप से सीरिया से तेल की चोरी करने की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 2 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के तथाकथित नीति-नियम केवल अपने हितों की रक्षा के बहाने हैं।

रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार 1 दिसंबर की सुबह अमेरिकी सेना ने 54 टैंकर ट्रकों का इस्तेमाल कर पूर्वोत्तर सीरिया से तेल के एक नये बैंच को उत्तरी इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे तक स्थानांतरित किया। इस बात की चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि सीरिया की जनता के अनुसार अमेरिकी सेना की कार्रवाई से उन्हें सर्दियों में बहुत मुश्किल होगी।

चाओ लीच्येन के अनुसार सीरिया सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 से इस वर्ष की पहली छमाही तक अमेरिकी सेना द्वारा अवैध रूप से तेल की चोरी की कार्रवाई ने सीरिया पर खरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया है। सीरिया में स्थित अमेरिकी सेना अवैध है। सीरिया में अमेरिकी सेना की तेल व अनाज की चोरी कार्रवाई अवैध है, सीरिया पर मिसाइल हमला करना भी अवैध है। अमेरिका ने निरंतर रूप से अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय नीति-नियमों का उल्लंघन किया है। अमेरिका के तथाकथित नीति-नियम केवल अपने हितों की सेवा करने और अपने आधिपत्य की रक्षा करने के बहाने हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम