ली चैनशू ने दक्षिण कोरिया-चीन संसदीय गठबंधन के स्थापना समारोह पर बधाई संदेश भेजा

2022-12-02 18:45:12

2 दिसंबर को एनपीसी की स्थाई समिति के अध्यक्ष ली चैनशू ने दक्षिण कोरिया-चीन संसदीय गठबंधन के स्थापना समारोह के लिये बधाई संदेश भेजा।

ली चैनशू ने कहा कि चीन व दक्षिण कोरिया आपस में महत्वपूर्ण पड़ोसी देश होने के साथ अविभाजित सहयोग साझेदार भी हैं। इस वर्ष दोनों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है। 30 वर्षों में दोनों पक्षों की समान कोशिश से चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों का व्यापक व तेज विकास हुआ है, जिसने दोनों देशों व दोनों देशों की जनता को बड़ा लाभ दिया है, और अपने क्षेत्र यहां तक कि विश्व शांति व विकास के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर दक्षिण कोरिया-चीन संसदीय गठबंधन की स्थापना की गयी, जिसका बहुत महत्वपूर्ण अर्थ है।

ली चैनशू ने बल देकर कहा कि कुछ समय पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सेक-यूल ने इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की, और सिलसिलेवार महत्वपूर्ण सहमतियां भी प्राप्त कीं, जिसने चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों के विकास के लिये दिशा दिखायी। चीन दक्षिण कोरिया के साथ कोशिश करके दोनों के रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों में ज्यादा से ज्यादा नयी उपलब्धियां प्राप्त करने को बढ़ावा देना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम