चीन के स्वदेशी बड़े विमान C919 को उत्पादन लाइसेंस मिला

2022-11-30 13:44:17

चीनी नागरिक उड़ान प्राधिकरण (सीएएसी) के पूर्वी क्षेत्र प्रबंधन ब्यूरो ने 29 नवंबर को चीनी वाणिज्यिक विमान कंपनी को चीन से खुद निर्मित बड़े विमान C919 के लिए उत्पादन लाइसेंस जारी किया। इससे पता चलता है कि चीन के पास बड़े पैमाने पर बड़े यात्री विमानों का उत्पादन करने की क्षमता है ,जिसने चीन के नागरिक उड्डयन निर्माण उद्योग के विकास के लिए शर्तें तैयार की हैं।

पहला C919 विमान इस साल दिसंबर में चाइना ईस्टर्न एयरलाइन कंपनी को दिए जाने की उम्मीद है।सीएएसी पूर्वी चीन क्षेत्रीय प्रशासन C919 विमान के उत्पादन की निगरानी जारी रखेगा ताकि चीन के नागरिक विमान उद्योग के गुणवत्ता विकास को बढ़ावा मिले।

C919 विमान एक 150 सीटों वाला बड़ा यात्री विमान है जिसे सीओएमएसी द्वारा डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। यह सीओएमएसी के ARJ21-700 विमान के बाद सीएएसी पूर्वी चीन क्षेत्रीय प्रशासन से उत्पादन लाइसेंस प्राप्त का दूसरा जेट विमान है, इसका असेंबली प्रोडक्शन बेस शांगहाई के फुडोंग में स्थित है।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम