वांग यी ने मंगोलियाई विदेश मंत्री से भेंट की

2022-11-29 15:06:35

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 28 नवंबर को मंगोलियाई विदेश मंत्री बत्सेत्सेग बटमंख से भेंट की, जो मंगोलियाई राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुह के साथ चीन की यात्रा पर आयी हैं।

इस मौके पर वांग यी ने कहा कि चीन-मंगोलिया संबंधों का सकारात्मक विकास न केवल दोनों देशों के समान हितों के अनुरूप है, बल्कि अशांत दुनिया को स्थिरता भी प्रदान करता है। चीन मंगोलिया के साथ राज्य शासन में अनुभव के आदान-प्रदान को और मजबूत करने को तैयार है,और दोनों देशों के विकास और पुनरुद्धार के रास्ते पर एकता और सहयोग को और मजबूत करना चाहता है, दोनों देशों के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की दिशा में मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है।

बत्सेत्सेग ने कहा कि मंगोलिया चीन द्वारा प्रस्तावित कई महत्वपूर्ण पहलों का समर्थन करता है, और चीन के साथ प्रमुख परियोजनाओं के निर्माण को बढ़ावा देने की उम्मीद करता है, ताकि दोनों देशों के संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाया जा सके।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम