हांगचो एशियाई खेलों ने "एशियाई खेलों का डिजिटल मशाल वाहक" लॉन्च किया

2022-11-28 14:45:16

27 नवंबर को स्थगित किए गए हांगचो एशियाई खेलों ने 300 दिनों की उलटी गिनती शुरू की। उस दिन आयोजित गतिविधि में हांगचो एशियाई खेलों की आयोजन समिति ने दुनिया के लिए "एशियाई खेलों के डिजिटल मशाल वाहक" का शुभारंभ किया। एशिया की ओलंपिक परिषद के महानिदेशक हुसैन मुसल्लम ने एक वीडियो भाषण दिया, जिसमें उन्होंने दुनिया को एशियाई खेलों  का डिजिटल मशालवाहक बनने के लिए आमंत्रित किया गया।

बताया जाता है कि एशियन गेम्स डिजिटल टॉर्चबियरर डिजिटल एशियाई खेलों की दुनिया में वास्तविक उपयोगकर्ताओं की अद्वितीय डिजिटल पहचान है। एशियन गेम्स डिजिटल टॉर्चबियरर वास्तविक दुनिया में "एशियन गेम्स टॉर्चबियरर" का विस्तार डिजिटल दुनिया में करता है, जिससे अधिक लोग समय और स्थान की बाधाओं से बाहर निकल सकें और सीधे एशियाई खेलों के भव्य खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले सकें।

   इसके अलावा "एकजुट और शरीर को मजबूत करना, एशियाई खेलों का स्वागत करने के लिए हाथ मिलाना" शीर्षक सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां भी उसी दिन विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुईं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम