ईरानी संसद ने एससीओ में ईरान के प्रवेश संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

2022-11-28 13:34:36

ईरानी संसद ने 27 नवंबर को ईरान के एससीओ (शांगहाई सहयोग संगठन) का सदस्य बनने के विधेयक को भारी मतों से पारित किया।

ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के प्रवक्ता ने मतदान के बाद कहा कि ईरानी सरकार को  प्रासंगिक दस्तावेजों को मंजूरी देने की जरूरत है, जिससे ईरान के लिए एससीओ का सदस्य बनने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

ईरानी विदेश मंत्री होसेन अमीर अब्दुलाहीन ने बाद में सोशल मीडिया पर कहा कि ईरानी संसद के वोट परिणामों ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग विकसित करने और एशियाई देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरान के दृढ़ संकल्प को दिखाया है। "बहुपक्षवाद इस सदी की वास्तविकता है।"

इस साल सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित एससीओ सदस्य देशों के राजाध्यक्षों की 22वीं बैठक में एससीओ में शामिल होने के लिए ईरान के दायित्वों पर एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये ।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम