थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग है : चीनी रक्षा मंत्रालय

2022-11-25 10:58:20

थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग है। अमेरिका-थाईवान सैन्य संपर्क को मजबूत करने की किसी भी कार्रवाई दिव्य-स्वप्न ही है। यह बात चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्यान ने 24 नवम्बर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही।

हाल में अमेरिकी कांग्रेस के अधीनस्थ अमेरिका-चीन अर्थतंत्र और सुरक्षा आंकलन कमेटी ने थाईवान पर अनुचित बात कही। इसकी चर्चा में चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्यान ने कहा कि चीन अमेरिका-थाईवान सैन्य संपर्क और अमेरिका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने का दृढ़ विरोध करता है। 14 नवम्बर को चीन और अमेरिका के शीर्ष नेताओं के बीच भेंटवार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोहराया कि वे थाईवान की स्वतंत्रता और दो चीन, एक चीन-एक थाईवान का समर्थन नहीं करते हैं। अमेरिका चीन से संघर्ष नहीं करना चाहता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि चीन आशा करता है कि अमेरिका एक-चीन सिद्धांत और चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का कड़ाई से पालन करेगा। थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग है। अमेरिका-थाईवान सैन्य संपर्क को मजबूत करने की कोई भी कार्रवाई चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने और अमेरिका के वचन को तोड़ने की गलत हरकत है, जो अवश्य ही विफल होगी।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम