चीन बाहरी अंतरिक्ष में मानव साझे भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ाने के लिए तैयार है

2022-11-23 17:39:16

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 23 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए प्रतिबद्ध सभी देशों और क्षेत्रों के साथ सहयोग करते हुए बाहरी अंतरिक्ष में मानव साझे भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ाने के लिए तैयार है, ताकि मानव सभ्यता और व्यापक ब्रह्मांडीय अंतरिक्ष में प्रवेश कर सके।

हाल ही में चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन और संयुक्त राष्ट्र बाहरी अंतरिक्ष विभाग ने संयुक्त रूप से संगोष्ठी आयोजित की। संयुक्त राष्ट्र बाहरी अंतरिक्ष विभाग के कार्यवाहक निदेशक हेइडमैन ने कहा चीन के अंतरिक्ष अन्वेषण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

संबंधित सवालों का जवाब देते हुए चाओ लिच्येन ने कहा कि चीन हेइडमैन के बयान की सराहना करता है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संगोष्ठी के लिए एक बधाई संदेश भेजा, जिससे जाहिर है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष सहयोग और संयुक्त राष्ट्र द्वारा निभाई गई भूमिका को बहुत महत्व देता है।

चाओ लिच्येन ने यह भी कहा कि बाह्य अंतरिक्ष मानव जाति का साझा क्षेत्र है और अंतरिक्ष अन्वेषण मानव जाति का सामान्य कार्य है। चीन हमेशा समानता, पारस्परिक लाभ, शांतिपूर्ण उपयोग और समावेशी विकास के आधार पर अंतरिक्ष अन्वेषण में सहयोग का पालन करता है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम