चीन को उम्मीद है कि मंगोलियाई राष्ट्रपति की चीन यात्रा से द्विपक्षीय संबंध नई मंजिल पर पहुंचेगा

2022-11-22 18:27:42

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा 22 नवंबर को जारी खबर के अनुसार, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन ख़ुरेलसुह 27 से 28 नवंबर तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

उस दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने संबंधित स्थिति के बारे में परिचय देते हुए कहा कि साल 2018 में ख़ुरेलसुह ने प्रधानमंत्री की हैसियत से चीन की औपचारिक यात्रा की। जून 2021 में वह मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गये। मौजूदा यात्रा ख़ुरेलसुह के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली चीन यात्रा होगी। चीन को आशा है कि मंगोलिया के साथ मिलकर इस यात्रा से लाभ उठाकर द्विपक्षीय रणनीतिक आपसी विश्वास और वास्तविक सहयोग को मजबूत करेगा, चीन-मंगोलिया संबंध को नई मंजिल पर पहुंचाएगा।

चाओ लीच्येन के मुताबिक, यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति ख़ुरेलसुह के साथ औपचारिक भेंट वार्ता करेंगे और दोनों नेता सहयोग दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने के साक्षी बनेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष ली चानशू क्रमशः राष्ट्रपति ख़ुरेलसुह से भेंट करेंगे। दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों और समान रुचि वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे, और चीन-मोगंलिया संबंध के भविष्य के विकास के लिए खाका तैयार करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम