चीनी उद्यमों द्वारा किए गए सेवा आउटसोर्सिंग अनुबंधों के मूल्य में 14.4 फीसदी का इजाफा

2022-11-18 17:29:28

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 17 नवंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर तक चीनी उद्यमों द्वारा किए गए सेवा आउटसोर्सिंग अनुबंध का मूल्य 15 खरब 35 अरब 30 करोड़ युआन रहा और निष्पादन राशि 10 खरब 55 अरब 50 करोड़ युआन रही, जिसमें क्रमश:14.4 प्रतिशत और 11.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

  अंतर्राष्ट्रीय बाजार के दृष्टिकोण से, जनवरी से अक्टूबर तक अमेरिका, चीन के हांगकांग और यूरोपीय संघ से चीन की अपतटीय सेवा आउटसोर्सिंग के निष्पादित मूल्य में क्रमश:10.5 फीसदी, 18.7 फीसदी और 19.6 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके साथ क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते यानी आरसीईपी के सदस्य देशों से चीन के अपतटीय सेवा आउटसोर्सिंग के निष्पादित मूल्य में 7.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 

   रोजगार के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो अक्टूबर के अंत तक चीन की सेवा आउटसोर्सिंग ने कुल 1 करोड़ 46 लाख 70 हजार कर्मचारियों को शामिल किया है। जनवरी से अक्टूबर तक, सर्विस आउटसोर्सिंग में 7 लाख 10 हजार नए कर्मचारी कार्यरत थे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम